बाराही धाम देवीधुरा में 9 अगस्त को होगी ऐतिहासिक ‘बग्वाल’
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर की विस्तृत समीक्षा बैठक, नालियों के ऊपर कोई दुकान न लगने के दिए निर्देश

सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
चम्पावत। उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाराही धाम देवीधुरा में इस वर्ष भी पारंपरिक और ऐतिहासिक ‘बग्वाल’ मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इसी संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष देवीधुरा मेला 5 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें मुख्य आयोजन ‘बग्वाल’ 9 अगस्त को परंपरागत ढंग से सम्पन्न किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और समुचित व्यवस्थाएं सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, सफाई, बिजली, पार्किंग और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों की विभागवार समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पैदल मार्गों की सफाई, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई पूरी तरह कर ली जाए और नालियों के ऊपर कोई दुकान न लगने दी जाए। चिकित्सा सेवाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमें तैनात की जाएं और प्राथमिक उपचार केंद्र सक्रिय रहें।

आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें तैनात की जाएं और बिजली आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए क्यूआरटी टीमें हर समय तैयार रहें। इसके अलावा उन्होंने मेला क्षेत्र में स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पाटी को मेला अधिकारी के रूप में समस्त तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि बग्वाली वीरों और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप जिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट, सीओ शिवराज सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वीके पाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


