क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट : चोरों ने मंदिरों व घरों को बनाया निशाना, पूजा सामग्री व घंटियां उड़ा ले गए

Ad
ख़बर शेयर करें -

बाराकोट/चम्पावत। बाराकोट विकास खंड की ग्राम पंचायत झिरकुनी के कबड़कोट तोक में चोरों ने एक बार फिर मंदिर पर निशाना बनाया है। चोरों ने गंगनाथ बाबा मंदिर और मां भगवती मंदिर में ताले तोड़कर घंटियां और अन्य पूजा सामग्री चुरा ली। साथ ही पास के तीन घरों में भी सेंध लगाई। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

ग्राम प्रधान नवीन जोशी के मुताबिक शुक्रवार शाम को गांव के लोग पशुओं को चराने गए हुए थे। लौटने पर उन्हें मंदिरों में चोरी का पता चला। गंगनाथ बाबा मंदिर और मां भगवती मंदिर से घंटियां सहित अन्य सामान गायब मिला। इसके अलावा 3 घरों के ताले टूटे हुए थे, जहां चोरों ने घरेलू सामान और अन्य चीजें चुरा लीं। ये तीनों परिवार इस वक्त खटीमा में रहते हैं और गर्मियों में गांव आते हैं। बिस्तर, खान बनाने वाले बर्तन में हाथ साफ किया है। ग्राम प्रधान के मुताबिक चोरों ने वारदात के दौरान शराब की खाली बोतलें भी मौके पर ही छोड़ दीं। जिससे लगता है कि वे नशे में धुत होकर ये काम अंजाम दे रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। लोगों ने घर मालिकों को भी सूचित कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इससे पहले भी झिरकुनी के मुख्य भगवती मंदिर में चोरी हुई थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अब लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग परेशान हैं और पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Ad