गंगा में नहाने के दौरान डूबा बीबीए का छात्र, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ
उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार बीबीए का एक छात्र नहाने के दौरान गंगा में डूबा है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना मस्तराम घाट पर हुई है। जहां नहाने के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। बताया गया कि युवक यहां अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक की खोजबीन की। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका। गंगा में डूबे युवक की पहचान 20 वर्षीय कुनाल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। वह बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से ऋषिकेश घूमने आया था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

