बीडीसी सदस्यों ने उठाई क्षेत्र पंचायत निधि को दोबारा लागू करने की मांग, क्षेत्र पंचायत संगठन के शैलेंद्र बने जिलाध्यक्ष
चम्पावत। पाटी ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत निधि को दोबारा से लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। इससे पहले बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत संगठन का गठन किया। सर्वसम्मति से शैलेंद्र बोहरा को संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया।
सोमवार को पाटी की ब्लॉक प्रमुख सुमनलता के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। बीडीसी सदस्यों का कहना है कि एक क्षेत्र पंचायत सीट में कई ग्राम पंचायतें आती हैं। इससे जनता की अपेक्षा बीडीसी सदस्य से बढ़ जाती है, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य के पास अपनी कोई निधि नहीं होती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य संपन्न कराने में दिक्कत आती है। इसी को देखते हुए उन्होंने पूर्व की तरह दोबारा से क्षेत्र पंचायत निधि देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानदेय देने, स्वतंत्र बजट मुहैया कराने, कोविड काल में कार्य करने पर सम्मान देने और बीडीसी सदस्यों को जिला योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की बैठक में प्रतिभाग करने की अनुमति देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बीडीसी सदस्य शैलेंद्र बोहरा, महेश राम, कुंदन आर्या, गोधन सिंह मेहता, निर्मला देवी, सूरज कुमार, हयात सिंह, ज्योति विश्वकर्मा, देवेंद्र अधिकारी, दशरथ सिंह, बबलू देव, दरबान सिंह मनराल समेत कई सदस्य शामिल रहे। वहीं इससे पहले क्षेत्र पंचायत संगठन का गठन कर सर्वसम्मति से शैलेन्द्र बोहरा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बोहरा ने बताया कि जल्द ही पूरे उत्तराखंड में प्रत्येक ब्लॉक में संगठन का गठन करवाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।