क्राइमनवीनतमनैनीताल

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव गोलीकांड, 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पंचायत चुनावों के बीच बेतालघाट में गोलीकांड की घटना हुई। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने बेतालघाट गोलीकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो वाहनों को भी सीज किया गया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें 14 अगस्त 2025 को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान माहौल अचानक हिंसक हो गया। वोटिंग के बीच एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज़ से मतदान केंद्र दहशत में बदल गया। वोट डालने आए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस गोलीबारी में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी छड़ा खैरना, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

घटना की सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सशस्त्र विद्रोह, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो वाहनों को सीज कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम… दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) निवासी चित्रकूट रामनगर, यश भटनागर उर्फ यशु (19) निवासी शिवलालपुर रोनिया रामनगर, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) निवासी लखनपुर रामनगर, रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) निवासी ढेला पटरानी रामनगर, प्रकाश भट्ट (28) निवासी खुरियाखत्ता नंबर 08 बिंदुखत्ता, पंकज पपोला (29) निवासी खुरियाखत्ता नंबर 09 बिंदुखत्ता

सुनियोजित हमला, अचानक झड़प नहीं…

इन नामों और घटनाक्रम से साफ है कि यह कोई मामूली झड़प नहीं थी बल्कि सुनियोजित हमला था। सवाल यह उठ रहा है कि आरोपी हथियार लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे कैसे? किसकी शह और किस भरोसे पर उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गोलियां बरसाने की हिम्मत दिखाई?

शारदा में डूब रही मलिला को बचाने वाले नफीस हुसैन को सम्मानित करते विधायक प्रतिनिधि व अन्य।

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर व चम्पावत में देशभक्ति के रंग बिखरे, जांबाज नफीस को किया सम्मानित

चम्पावत/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कैंप कार्यालय टनकपुर एवं चम्पावत में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
टनकपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं, चम्पावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण कर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने हेतु उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ दिन पूर्व शारदा नहर में साहस और तत्परता का परिचय देकर एक महिला की जान बचाने वाले स्थानीय निवासी नफीस हुसैन (मनिहार गोठ) को में सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा उनकी वीरता की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हर नागरिक को संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आना चाहिए।
दोनों कैंप कार्यालयों में तिरंगे की शान के साथ देशभक्ति गीतों, जोशपूर्ण नारों और सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का समस्त स्टाफ, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad