जनपद चम्पावतधर्म

कोराना की मार # दूसरे वर्ष भी नहीं होगा भिंगराड़ा मेला

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लधियाघाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा में प्रसिद्ध एड़ी बालकृष्ण मंदिर में होने वाले मेले पर कोरोना का साया दूसरे वर्ष भी पड़ गया है। इस बार भी मेले का आयोजन नहीं होगा। भिंगराड़ा का यह मेला लधियाघाटी के गड्यूड़ा, खरही, मड्योली, बालातड़ी, रीठा साहिब, कुल्यालगांव, परेवा, पोखरी, करौली, बिरगुल, गोली, एड़ीगुरौली, वैला, खटोली, साल-टांण, मछियाड़ सहित दो दर्जन गांवों से जुड़ा है। इस बार यह मेला 29 से 31 अगस्त तक होना है। मुख्य मेले के दिन 30 अगस्त को भिंगराड़ा और खरही और भिंगराड़ा से दो डोले एड़ी बालकृष्ण मंदिर तक निकाले जाएंगे। मेले में तमाम धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा हर साल दूरदराज के दर्जनों कारोबारी भी आते हैं, लेकिन मेले में इस बार ऐसी कोई गतिविधि नहीं होंगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश महराना ने बताया है कि कोरोना के चलते भीड़ न जुटे इसके लिए इस बार मेला समेत कारोबारी गतिविधियां नहीं होंगी। जबकि स्थानीय बाजार खुला रहेगा। सिर्फ धार्मिक पूजन होगा। डोले निकालने को लेकर निर्णय मंदिर समिति की बैठक में लिया गया।

Ad
Ad