उत्तराखण्डनवीनतम

धामी सरकार का बड़ा फैसला, नर्सिंग कालेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखे जाने का लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा फैसला लेते हुए राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

मालूम हो कि 18 सितंबर को दिवंगत अंकिता भंडारी की हत्या को एक साल पूरा होने वाला है, जिसको लेकर 18 तारीख को जगह-जगह अंकिता भंडारी की याद में व उसे न्याय दिलाए जाने के लिए कैंडल मार्च निकाला जाना है। सरकार को डर सताने लगा है कि कहीं लोग आक्रोश में आकर कुछ कर न बैठें। लेकिन इससे पहले ही सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंकित भंडारी के नाम पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) रखे जाने का निर्णय ले लिया है, आगामी 18 तारीख को होने वाली जगह-जगह कैंडल मार्च को शांत करने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।