उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस के 57 दरोगा बने इंस्पेक्टर, यहां देखें पूरी सूची…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए 57 सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षकों) को इंस्पेक्टर (निरीक्षक) नागरिक पुलिस के पद पर प्रमोशन (पदोन्नति) दी गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत यह पदोन्नति प्रक्रिया चयन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत की गई है, जिसे उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक सेवा नियमावली 2018 और उसके 2024 के संशोधित प्रावधानों के आधार पर अमल में लाया गया। इस पदोन्नति के लिए विभागीय चयन समिति की संस्तुति के बाद आदेश पारित किए गए हैं। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में उत्तरकाशी, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, जीआरपी, साइबर थाना और पुलिस मुख्यालय के अधिकारी शामिल हैं। नैनीताल जिले में भी कई दरोगाओं को इंस्पेक्टर बनाया गया है। जिसमें बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, गणेश सिंह, रजत सिंह कसाना और प्रकाश सिंह मेहरा भी पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने हैं।

Ad