बड़ी खबर : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दो जून तक अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मचे हुए घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम रहा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंदकेजरीवाल को न्यायिक हिरासत से अंतरिम रिहाई का निर्देश दिया है। CM केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार, 10 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ CM केजरीवाल की याचिका पर फिर सुनवाई हुई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में CM केजरीवाल ने ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस मामले में बीती 7 मई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने की बात कही थी। हालांकि, कोर्ट की बेंच उनकी अंतरिम जमानत पर बिना कोई फैसला दिए ही उठ गई थी।
