उत्तराखण्डनवीनतम

बड़ी खबर : डीआईजी हुए सख्त, दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित व आठ को किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

राजधानी दून के पुलिस कप्तान डीआईजी दलीप सिंह कुंवर लापरवाही पर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने देर रात वीसी के माध्यम से सभी थाना कोतवाली प्रभारियों के कानून व्यवस्था और अवैध खनन जैसे मसलों पर जमकर पेंच कसे। उन्होंने लगातार मिल रही शिकायतों पर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं आठ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। डीआईजी ने रात 1 बजे सभी हटाये गए सिपाहियों को रात में ही लाइन में आमद कराने के आदेश वायरलेस सेट से देते हुए आमद भी करा दी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि हम स्वच्छ कानून व्यबस्था के लिए संकल्पित हैं। जो कोई भी गड़बड़ करेगा बचेगा नहीं।

निलंबित पुलिस कर्मी
अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून

लाइन हाजिर किये गये पुलिस कर्मी
कां0 रजनीश, कोतवाली विकासनगर
कां0 मोहन, कोतवाली विकासनगर
कां0 मोनू, कोतवाली विकासनगर
कां0 त्रेपन सिंह, कोतवाली विकासनगर
कां0 रविन्द्र चौहान, कोतवाली विकासनगर
कां0 गणेश, कोतवाली विकासनगर
कां0 मुकेश पुरी, थाना सहसपुर
कां0 इरशाद, थाना सेलाकुई

Ad