बड़ी खबर : हल्द्वानी में पीजी के छात्रों ने सीनियर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप, यूसीजी के वेबसाइड पर डाली मामले की जानकारी
हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज नें रैगिंग के मामले थमने का नाम नहीं के रहे हैं। इस बार पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर्स पर गाली गलौज और 24 घण्टे काम कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने यूजीसी की वेबसाइड में की है। आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को एन्टी रैगिंग कमेटी की आपात बैठक बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों की ओर से शुक्रवार को यूसीजी की वेबसाइड में शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से चार सीनियर छात्र उनके साथ गाली गलौज कर रहे हैं। बार बार उनसे बेवजह काम कराए जाते हैं। 24 घण्टे उन्हें किसी न किसी बात पर परेशान किया जाता है। वेबसाइड में शिकायत किये जाने की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। उच्चाधिकारी छात्रों से बातचीत करने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कालेज प्रशासन ने शनिवार को एन्टी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
43 छात्रों पर हो चुकी है कार्रवाई
इससे पूर्व रैगिंग की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन द्वितीय वर्ष के 43 छात्रों पर कार्रवाई कर चुका है। एक छात्र पर 50000 का और अन्य 42 छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया जा चुका है। साथ ही सभी सीनियर छात्रों को इस प्रकार की हरकत नहीं करने की हिदायत दी जा चुकी है।
एक सप्ताह पूर्व भी हुई थी रैगिंग
मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह पूर्व भी रैगिंग का मामला सामने आया था। मामले में कॉलेज में छात्रों ने एक अन्य छात्र के साथ मारपीट की थी। मामले में कॉलेज प्रबंधन जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। यह मामला हल नहीं हुआ था कि रैगिंग की एक और घटना सामने आ गई है।
जूनियर छात्रों के साथ अभद्रता की शिकायत संज्ञान में आई है। मामले की जांच कराई जा रही है। इस संदर्भ में शनिवार को एन्टी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी।