बड़ी खबर # सुप्रीम कोर्ट से एसएसपी नैनीताल को मिली राहत, जानें क्या है पूरा मामला
नैनीताल। सुप्रीम कोर्ट से एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी को बड़ी राहत मिली है। मालूम हो कि हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने एसएसपी नैनीताल को हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मार्च के महीने में हल्द्वानी जेल के अंदर काशीपुर के रहने वाले एक कैदी की मौत हो गई थी। जिसमें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चार बंदी रक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच कराने और एसएसपी नैनीताल को हटाने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल, उनके अधीनस्थ अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए, मामले में स्टे दिया है।
