उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

बड़ी खबर : उत्तराखंड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में होगी योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति, आदेश जारी, डॉ.नवीन भट्ट ने कहा ये है राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल

ख़बर शेयर करें -
डॉ.नवीन भट्ट

देहरादून/चम्पावत। राज्य सरकार द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिट में योग को अनिवार्य किये जाने के बाद योग के पदों पर नियुक्ति किये जाने संबंधी आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है। जिसको लेकर योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व एसएसजे विवि के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योग को अनिवार्य करने के साथ ही योग के पदों का सृजन संबंधी आदेश जारी किया है।इसमें शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन होगा। साथ ही छात्रों की शारीरिक, मानसिक व सामाजिक क्षमता का विकास होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा योग को अनिवार्य विषय बनाने व पदों में नियुक्ति का आदेश सराहनीय व ऐतिहासिक फैसला है। जिससे वर्षों से नियुक्ति की बांट जोह रहे प्रशिक्षकों को नियुक्ति मिल सकेगी। डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि सरकार योग शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक योग प्रशिक्षक के पदों का सृजन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में योग को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी।