कांग्रेस में बड़ा सांगठनिक फेरबदल, देवेंद्र यादव भेजे गए पंजाब, कुमारी शैलजा को बनाया गया उत्तराखंड का प्रभारी, पायलट छत्तीसगढ़ देखेंगे

पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तीन प्रदेशों में मिली हार के बाद कांग्रेस संगठन में फेरबदल जारी है। हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को बदल दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर कांग्रेस ने सांगठनिक फेरबदल किया है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अविनाश पांडेय को ये जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, देवेंद्र यादव को पंजाब भेजा गया है, जबकि कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।




