उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमस्वास्थ

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल। डॉक्टरों के हुए बंपर तबादले, पूरी सूची देखें…

ख़बर शेयर करें -

12 जून 2025 को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ चिकित्सकों के तबादले किए हैं। स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कुल नौ वरिष्ठ डॉक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं।

अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक को मिली नई जिम्मेदारियां हाल ही में अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किए गए दस चिकित्सकों को नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा, संयुक्त निदेशक स्तर के डॉक्टरों को भी नई ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं। इस फेरबदल के तहत 10 डॉक्टरों को अपर निदेशक स्तर पर पदोन्नति के बाद नई पोस्टिंग दी गई है। संयुक्त निदेशक स्तर पर कई नई नियुक्तियां हुई हैं। स्वास्थ्य सचिव के आदेशानुसार, सभी को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने यह स्पष्ट किया है कि इन सभी बदलावों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना (Ensuring Quality Health Services) है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी डॉक्टर अपने कार्यभार में देर न करे ताकि राज्य में कहीं भी मेडिकल सर्विसेस (Medical Services in Uttarakhand) बाधित न हों।

Ad