UPSC एस्पिरेंट की मौत पर बड़ा खुलासा: हार्ड डिस्क में लिव-इन पार्टनर के अलावा 15 अन्य लड़कियों के भी प्राइवेट वीडियो पाए गए
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में 32 वर्षीय रामकेश मीणा की रहस्यमयी मौत ने शहर को हिला दिया है। UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश के फ्लैट से मिली हार्ड डिस्क ने अब तक की जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसमें सिर्फ उसकी लिव-इन पार्टनर के निजी वीडियो ही नहीं, बल्कि 15 से अधिक अन्य महिलाओं के अश्लील वीडियो भी पाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि रामकेश इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग और शोषण के लिए करता था, और यह हत्या के पीछे की मुख्य वजह हो सकती है।
6 अक्टूबर को गांधी विहार के एक अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए रामकेश को पहले बेहोश किया गया, फिर गले पर वार कर मार दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने LPG सिलेंडर से विस्फोट कर फ्लैट में आग लगा दी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और जांच ने उनकी साजिश को बेनकाब कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृता चौहान (21, बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा), उसके पूर्व प्रेमी सुमित (एलपीजी सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर) और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।
अमृता ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह मई 2024 से रामकेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। बाद में पता चला कि रामकेश ने छिपकर उसके निजी पल रिकॉर्ड कर लिए थे और हार्ड डिस्क में रख लिए थे। वीडियो डिलीट करने की गुजारिश न मानने पर विवाद इतना बढ़ गया कि अमृता ने सुमित को जानकारी दी और तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने फ्लैट की तलाशी में हार्ड डिस्क, दो मोबाइल, ट्रॉली बैग और खून लगी शर्ट बरामद की। सबसे सनसनीखेज खुलासा हार्ड डिस्क में पाया गया, जिसमें अमृता के अलावा 15 अन्य महिलाओं के अश्लील वीडियो शामिल थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “रामकेश लंबे समय से कई महिलाओं के निजी पल रिकॉर्ड करता रहा और संभवतः उनका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करता था।” फोरेंसिक टीम अब वीडियो में शामिल महिलाओं की पहचान कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये वीडियो उनकी सहमति से थे या जबरदस्ती बनाए गए। सूत्रों के अनुसार, रामकेश इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग रैकेट चलाने के लिए करता था। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश में जुट गई है और जांच दिल्ली से बाहर भी फैल सकती है।
अमृता को परिवार ने किया है बहिस्कृत
हत्या के इस मामले में एक और ट्विस्ट यह है कि अमृता को उसके माता-पिता ने एक साल पहले ही घर से बहिस्कृत कर दिया था। मुरादाबाद स्थित उसके परिवार ने अखबार में विज्ञापन छपवाकर घोषणा की थी कि अमृता के किसी भी कार्य के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।

