अल्मोड़ानवीनतमनैनीतालहादसा

बाइक गहरी खाई में गिरी, दो युवकों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। खूपी गांव के पास बाइक सवार दो लोग करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग चचेरे भाई बताए जा रहे है।

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह रावल (25) पुत्र महिलाप सिंह निवासी कनारीछीना अल्मोड़ा और पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह धौलछीना अल्मोड़ा बाइक से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में खूपी गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई और दोनों करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरे। राहगिरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी भवाली भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था। वहीं दूसरे युवक ने भी हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। सीएचसी भवाली के डॉक्टर दिनेश ने दोनों मौतों की पुष्टि की है।

तल्लीताल थाने के एसआई नरेंद्र रावत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। शनिवार को पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता चल पाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad