बर्थ-डे पार्टी बदली दंगल में, जमकर चले लात घूंसे, पुलिस ने काटे 17 के चालान, होटल पर 10 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के एक होटल में बर्थ डे पार्टी का जश्न दंगल में बदल गया। हालात यह बन गए कि युवकों ने एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। देखते ही देखते मौके पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 17 युवकों के चालान काट दिए, जबकि होटल स्वामी पर वैरिफिकेशन नहीं होने से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। हंगामे का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
रविवार रात 25 से 30 युवक बर्थ डे पार्टी मनाने एक होटल पहुंचे थे। बर्थ डे ब्वाय की ओर से जश्न के लिए पूरी तैयारियां की गईं थीं। कार्यक्रम शुरू होता उससे पहले ही एक युवक ने दूसरे के चेहरे पर केक लगा दिया। इससे युवक नाराज हो गया और गाली गलौज शुरू कर दी। गाली सुनते ही दूसरे युवक ने एकाएक थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसों की बारिश शुरू हो गई। हंगामा होटल के कमरे से सड़क तक पहुंच गया। सड़क पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। मारपीट की सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने शांतिभंग में 17 के चालान काट दिए, जबकि वैरिफिकेशन नहीं होने पर होटल मालिक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगा दिया। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष से शिकायती पत्र नहीं मिला है।

