जनपद चम्पावतराजनीतिलोहाघाट / आस-पास

भाजपा जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिलाया ऐतिहासिक जीत का संकल्प, लोहाघाट में संपन्न हुआ शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों का सम्मेलन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारतीय जनता पार्टी का लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों का एक सम्मेलन आज शनिवार को लोहाघाट के ब्लाक सभागार में हुआ। बैठक में जिला प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अनुशासन समिति दीपक मेहरा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति बताई तथा केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही राज्य सरकार व स्थानीय विधायक पूरन फर्त्याल द्वारा किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प ​दिलाया।

बैठक में जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। विधायक पूरन फर्त्याल ने अपनी साढ़े नौ साल की उपलब्धियां सामने रखीं। विधायक ने कहा कि उन्होंने पूरी विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक अपना कार्य किया और अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम ढ़ेक ने किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राम दत्त जोशी ने भाजपा में कार्यकर्ताओं के महत्व को समझाया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने भी अपने विचार रखे। बैठक में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हयात सिंह महरा, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश करायत, मंडल अध्यक्ष राजू अधिकारी, प्रकाश बोहरा, दीपक भट्ट, भीम पंत, ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, नेहा ढ़ेक, सुमन लता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित कुंवर, विजय बोहरा, पूर्व जिला महामंत्री नवीन बोहरा, वरिष्ठ नेता मोहन टिटगंई, हरीश राम, राजेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मदन राम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, निर्मला अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक का समापन नगर अध्यक्ष महेश बोहरा ने किया। बैठक के सफल आयोजन में गिरीश महरा, नरेश फर्त्याल, गिरीश करायत, राकेश बोरा, बलवंत गिरी, मुकेश बिष्ट, मोहित पांडेय, देवेंद्र अधिकारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।