नैनीतालहादसा

टेंपो से उतर कर घर जा रही भाजपा नेत्री की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के रामनगर में टेंपो से उतरकर घर जा रही भाजपा नेत्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काशीपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई। भाजपा नेत्री की मौत पर कार्यकर्ताओं में शोक है।

ग्राम ढिकुली निवासी नंदी रावत (48) पत्नी गोविंद सिंह रावत भाजपा ग्रामीण महिला मोर्चा की मंडल मंत्री थीं। रविवार शाम वह टेंपो से अपने घर जा रही थीं। भाजपा नेत्री जब ढिकुली में टेंपो से उतरकर अपने घर की ओर पैदल जा रही थी तभी दूसरी तरफ से अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में नंदी को तुरंत रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान नंदी की मौत हो गई। काशीपुर पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंदी की मौत की खबर सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, जगमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक जताया। काेतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भाजपा नेत्री अपनेे दो बेटे समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं।

Ad