जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

प्राथमिक विद्यालय कालाकोट में शरण लिए आपदा प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए भाजपा नेता सतीश पांडेय

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता व गीतांजली समिति के अध्यक्ष सतीश पांडेय ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने पुनेश्वर महादेव मंदिर को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद गल्ला गांव पंहुच कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की। मालूम हो कि गल्लागांव के प्रभावित लोगों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाकोट में शरण ली है। सतीश पांडेय ने समस्त प्रभावितों को राशन, आर्थिक मदद व रहने के लिए प्लास्टिक टेंट वितरित किए।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जल्द से जल्द अपने घर लौटना है। सतीश पांडेय ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे सब लोग प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं। जिससे कि स्कूल में शरण लेकर रह रहे लोग अपने घरों को जा सकें। सतीश पांडेय ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बाराकोट क्षेत्र के ड्यूनाडा में स्थित पुनेश्वर महादेव मंदिर की दीवार एक तरफ से बह गई है। सभी गांव वाले श्रमदान करके पुनर्निर्माण कार्य में लगे हैं। सभी गांववासियों की मंदिर पुनर्निर्माण में सहभागिता स्वागत योग्य है। मंदिर पुनर्निर्माण के लिए यथायोग्य सहायता प्रदान की है। बताया कि एनएच के अधिकारियों से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है। सतीश पांडेय ने बताया कि एनएच का मलवा आने से मथुरा दत्त का मकान प्रभावित हुआ है। इस संबंध में एनएच के अधिकारियों से वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र में वायरक्रेट लगवाने की मांग की है।

आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेते भाजपा नेता सतीश पांडेय।
Ad