चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने सीएम को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के धूरा जिला पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात की। सोमवार को भाजपा नेता बोहरा ने सीएम से दियूरी के बेलखेत तोक में झूलापुल निर्माण, फुरक्याझाला में झूलापुल निर्माण, ग्राम पंचायत बुड़म के कठौल तोक में आस्था के प्रमुख केंद्र ब्यानधुरा धाम को जोड़ने वाले स्थान पर झूला पुल निर्माण करने, दियूरी से चल्थी सड़क निर्माण कार्य करने, बगेड़ी से फुरक्याझाला, चूका से खिरद्वारी, रायसिंग खेड़ा से गंगसीर गठला सड़क निर्माण करने, ग्राम पंचायत बुड़म के कलाड़ तोक में सड़क निर्माण करने, ग्राम पंचायत ककनई में फसल सुरक्षा के लिए तार-बाड़ निर्माण करने सहित अन्य मांगें कीं। सीएम ने जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही आपदा से प्रभावित डोलाकांडा, नौलापाली, झालाकुड़ी, डांडा-ककनई फुरक्याझाला, खिरद्वारी, चूका, सजौली, भलुवागाड़ी क्षेत्रों में भू-कटाव से सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान कर वायरक्रेट, सीसी सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।

Ad