उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड में भाजपा के विधायक को मिली गाजर मूली की तरह काट डालने की धमकी, हड़कंप, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा के ही विधायक को गाजर मूली की तरह काट कर जान से मारने की धमकी मिली है। इस तरह की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैलना लाजमी है। सनसनी फैली भी हुई है। पुलिस भी सकते में है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी कर ली है। आगे क्या होगा, धमकी किसने दी और क्यों दी, ये तो पुलिस के खुलासे के बाद ही होगी। फिलहाल प्रदेश में भाजपा की सरकार होने और भाजपा के ही विधायक को गाजर मूली की तरह काट डालने की धमकी मिलने की खबर सामने आने से मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि उन्हें धमकी वाला फोन कॉल 21 जनवरी को आया था। साथ ही एसएमएस के जरिए उन्हें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई। आरोप है कि पिथौरागढ़ तहसील के खूना गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें इस तरह की धमकी दी है। विधायक का कहना है कि धमकी देने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का का है। इस धमकी के बाद से विधायक को जान का खतरा पैदा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह का कहना है कि विधायक की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधायक बिशन सिंह चुफाल उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष में रह चुके हैं। इतना ही नहीं वे दो बार बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में डीडीहाट विधायक सीट सेबीजेपी विधायक हैं।