भाजपा सोशल मीडिया बैठक: कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में रहकर सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना जरूरी
हल्द्वानी। कुमाऊ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया के संयोजक संजय पाण्डे द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में रहकर सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर जनता की बीच सकारात्मक विषयों को अधिक प्लेटफॉर्मो पर प्रसारित करने का आवाह्न किया।
लोकसभा चुनाव हेतु सोशल मीडिया के वॉलियंटरों को कमर कस कर ऐक्टिव मोड़ में रहने को कहा। मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कहा जो योजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा जमीन पर उतारी गयी हैं, उनके प्रचार प्रसार के लिए सभी वॉलियंटरों को अपने सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों से प्रसारित करें। इसके माध्यम से उनका प्रचार प्रसार सकारात्मक हो सके। कहा सोशल मीडिया का प्रयोग सभी सकारात्मक विषयों का उठाकर समाज के हित में प्रयोग करें। जिसका समाज में अच्छा वातावरण और सन्देश जाए।
उपस्थित लोगों में नैनीताल जिले के सभी मण्डलों के विधानसभा एवं मण्डल के संयोजक और उसकी टीम के सदस्य और नैनीताल जिले के सभी सोशल मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्रुति तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश सोशल मीडिया टीम के सदस्य जितेन्द्र मेहता, लोकसभा सोशल मीडिया के संयोजक देवेन्द्र बिष्ट, दीपा कोटियाल, गोविन्द बरती, गोपाल जोशी, सुनील जोशी, संजय भट्ट, सुरेन्द्र सैनी, कामायनी मिश्रा, डी.सी चुफाल आदि मौजूद रहे।