‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ कार्यक्रम के तहत चम्पावत में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना

चम्पावत। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से संबोधन किया। जिसे जिले के बूथों तक कार्यकर्ताओं ने सुना। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ को मजबूत किया जाएगा।

जिला कार्यालय चम्पावत में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लाइव सुना। जिसमें मोदी ने बूथ के कुशल प्रबंधन के लिए नवाचार के तरीकों से अवगत कराया। बताया कि बूथ में सामाजिक सद्भाव, सहयोग व संपर्क से लोगों के संपर्क में रहें। संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ का मजबूत होना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं ने मोदी के संबोधन के बाद चर्चा की और सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सुझाए टिप्सों को अमल में लाने की बात कही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ श्याम पांडेय, शंकर पांडेय, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, मोहन अधिकारी, विकास साह, मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, गोविंद प्रसाद, मंडल पदाधिकारी कैलाश पांडेय, हरीश जोशी, आनंद अधिकारी, जगदीश कलौनी, रमेश खाती, मनोज अमखोलिया, मोर्चा पदाधिकारी विकास गिरी, ललित देउपा, सौरभ नयाल, मनीष बिनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा बनबसा, टनकपुर, अमोड़ी, मंच तामली, सिप्टी आदि क्षेत्रों में भी कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने सुना।
