चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : गरसाड़ी सीट पर भाजपा के आनंद अधिकारी ने दर्ज की बंपर जीत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के विकास खंड पाटी के तहत आने वाली जिला पंचायत सीट गरसाड़ी से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी आनंद सिंह अधिकारी ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने यह जीत 4645 मतों से दर्ज की है। आनंद सिंह अधिकारी कुल 5837 ​मत मिले हैं, जबकि दीपक जोशी कुल 1192 मत प्राप्त कर सके। संभावना जताई जा रही है कि आनंद सिंह अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं।

Ad