चम्पावत के बोर्ड परीक्षार्थी भी शामिल हुए पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में


चम्पावत। शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्पावत में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बोर्ड परीक्षार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बताए टिप्स को अनुसरण करने का संकल्प लिया। जीजीआईसी सभागार में सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरु हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों टाइम मैनेजमैंट, तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने, अभिभावकों द्वारा बच्चों पर जबर्दस्ती न करने आदि के बारे में सुझाव दिए। एग्जाम वारियर्स पुस्तक में लिखे मूलमंत्रों को साझा किया। हार्ड वर्क को स्मार्ट तरीके से करने, अपनी क्षमताओं को पहचानने, बहुभाषी बनने, शिक्षकों से बच्चों के साथ अपनापन बढ़ाने आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जिला सह संयोजक एडवोकेट गौरव पांडेय ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, नगर अध्यक्ष भाजपा सुनील पुनेठा, सीईओ जितेन्द्र सक्सेना, डीईओ चंदन बिष्ट, प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी नेगी, उमेद बिष्ट, स्नेहलता जोशी, गणेश बगौली सहित जीजीआईसी, विद्या-मंदिर, उदयन स्कूल, जीआईसी के बच्चे मौजूद रहे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व यह ऐसे कार्यक्रम हमें प्रोत्साहित करते हैं।


