चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो का चालक हिरासत में, हादसे में हुई थी पांच की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के बाघधारा के पास गत चार-पांच दिसंबर की रात दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो के चालक देवीदत्त पांडेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पांडेय पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है और फिलहाल चालक का लोहाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में बारात में शामिल होकर लौट रहे मां-बेटे सहित 5 बारातियों की मौत हो गई थी और 5 अन्य लोग घायल हो गए थे।

दूल्हे बबलू पंडा के भाई पंकज पंडा ने बोलेरो चालक के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दी थी। लोहाघाट पुलिस ने आज 6 दिसंबर को चालक देवीदत्त पांडेय निवासी भाटकोट को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर चालक देवीदत्त पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) (मौत के लिए लापरवाही), 125 ए (लापरवाही से खतरा), 125 बी (नशे में वाहन चलाना) तथा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में चालक भी घायल हुआ है और लोहाघाट उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे में 4 अन्य घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

Ad