चम्पावत जिले में सेना दिवस पर जवानों की जांबाजी को किया गया याद, वीर नारियां हुईं सम्मानित
चम्पावत। चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में स्थित सैनिक कल्याण परिसर में सैनिक दिवस धूमधाम से मनाया गया। रविवार को जिला सैनिक कल्याण परिसर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी भट्ट की अध्यक्षता में सैन्य दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जवानों की मुस्तैदी से ही देश सुरक्षित है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि चम्पावत जनपद भारतीय सेना में भर्ती होने की परंपरा का मुख्य आधार रहा है। यह स्थान वीरों की मातृभूमि रही है। जिसमें सशस्त्र सेना के विभिन्न सेवानिवृत्त सैनिकों और वीरता पुरस्कार विजेताओं ने वतन की हिफाजत करने में अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर भवानी दत्त जोशी, कैप्टन भैरव सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह, नरेंद्र चंद आदि मौजूद रहे।

बनबसा। सेना दिवस के उपलक्ष्य में बनबसा सेना छावनी स्थित 26 राजपूत रेजीमेंट ने रविवार को सेना दिवस धूमधाम से मनाया। सेनाधिकारियों ने भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताया। क्षेत्र की वीर नारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कर्नल एनएच आलोक ने बताया कि वर्ष 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को 15 जनवरी 1949 को आजाद भारत की सेना के सर्वोच्च पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तब से प्रतिवर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में बनबसा, टनकपुर, खटीमा के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने प्रतिभाग किया। वहां 26 राजपूत के सेनाधिकारियों और जवानों के अलावा सेवानिवृत्त कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, हवलदार भूपाल दत्त भट्ट, कैप्टन सीएस गहतोड़ी, कैप्टन एमसी त्रिपाठी, कैप्टन पुष्कर सिंह, कैप्टन मानी चंद आदि मौजूद रहे।
जांबाज पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं को किया सम्मानित
लोहाघाट। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को वेटरन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सैनिक विश्राम गृह लोहाघाट में पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कै. राजेंद्र सिंह देव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार विजय गोस्वामी ने किया। पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को याद किया। जिला प्रशासन की ओर से आए तहसीलदार विजय गोस्वामी, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया और ललित खोलिया ने पदक प्राप्त विजेता ललित सिंह अधिकारी सेना मेडल, शौर्य चक्र प्राप्त टीका सिंह, वीरांगना चनी देवी, महेश्वरी देवी, निर्मला देवी, गंगा देवी, केशवी देवी, नीलावती देवी, परी देवी आदि वीरांगनाओं और आश्रितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कै. रघुवीर सिंह, गणेश सिंह, बलवंत सिंह, जीत सिंह, नरेश सिंह, हयात सिंह, सीबी बिष्ट, अजय उप्रेती, लक्ष्मण सिंह ढेक, महिराज सिंह कुंवर, नर सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।
