जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

ब्रेकिंग # एनएच पर स्वाला में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से क्लीनर की मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत हाईवे पर डेंजर जोन बन चुकी स्वाला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक कैंटर के हैल्पर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टनकपुर की फर्म अन्नपूर्णा ट्रेडर्स का कैंटर शुक्रवार को चम्पावत माल लेकर आया था। शाम को कैंटर वापस टनकपुर लौट रहा था। बताया जाता है कि शाम को करीब पांच बजे स्वाला के डेंजर जोन के पास पहाड़ी से गिरा पत्थर कैंटर का साइड का शीशा तोड़ कर भीतर घुस गया। उसकी चपेट में आकर कैंटर का हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल कंपनी की पीछे से आ रही जीप से टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे खटीमा के लिए रेफर कर दिया गया। आज सुबह खटीमा से भी उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अन्नपूर्णा ट्रेडर्स् के स्वामी संजीव अग्रवाल ने बताया कि 24 वर्षीय अनिल को बरेली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया गया है। कैंटर को मनिहारगोठ निवासी फिरोज चला रहा था। हादसे में वह बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि नायकगोठ निवासी अनिल अपने परिवर में कमाने वाला इकलौता था। वह अपने पीछे गर्भवती पत्नी, छोटी बच्ची व मां को छोड़ गया। अनिल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad