ब्रेकिंग: टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला के समीप सड़क हुई दुरुस्त, यातायात हुआ सुचारू

चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल तेज बारिश के चलते स्वाला के समीप जहां पर सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा खाई में गिर गया था, एनएच ने वहां पर सड़क को ठीक कर लिया है। पहाड़ी की ओर से मलवा हटाने के साथ ही कुछ हिस्से की कटिंग कर सड़क वाहनों के चलने लायक बना दी गई है। रविवार को दोपहर में करीब एक बजे उक्त स्थान पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। वहीं डीएम नरेद्र सिंह भंडारी ने भी मौका मुआयना किया। इसके अलावा उन्होंने एनएच के अन्य हिस्सों पर आए मलवा हटाने के कार्य का भी निरीक्षण किया।



