क्राइमनवीनतमनैनीताल

घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या, बाथरूम में पड़ा मिला शव, गले में था दुपट्टे का फंदा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र में घर में अकेली अधेड़ महिला की निर्मम तरीके हत्या कर दी गई। उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला। गले में दुपट्टे का फंदा डाला गया था, जबकि सिर के दाईं तरफ घाव का निशान है। बाथरूम में रखे टब में भी खून था। इससे माना जा रहा है कि मृतका का चेहरा पानी में डुबाया गया होगा। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी काम से उसका दामाद घर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। उसकी सूचना पर एसएसपी चारों थानों की पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीम गठित की गईं हैं।

गोरापड़ाव के हैड़ागज्जर निवासी नंदी देवी (48) पत्नी स्व. उमेद सिंह घर में ही किराने की दुकान चलाती थीं। उसकी तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बेटा हत्या के मामले में जेल में है। छोटी बेटी ममता के पति रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ममता मायके रुककर गई थी। यहां उनके बेटे का वॉकर रह गया था। इसे लेने शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे वह ससुराल आय तो मुख्य गेट थोड़ा बंद था और घर के ताले भी खुले थे। कमरे में खून पड़ा देख अनहोनी की आशंका हुई।

आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सास नंदी देवी की तलाश शुरू की तो उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी समेत चारों थानों की फोर्स पहुंच गई। घटनास्थल की पूरी छानबीन और स्थानीय लोगों से बातचीत की गई।

रंजिश या गुस्से में की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक, नंदी को पहले मारा गया फिर गला घोंटा गया। उसके बाद उसे पानी में भी डुबोया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्यारोपी ने किसी रंजिश या गुस्से के चलते वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस जेल में बंद नंदी के बेटे नीरज संबल से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। वहीं पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे नंदी ने घर में ही संचालित किराने की दुकान बंद की थी। इसके बाद करीब आठ बजे बेटी से फोन पर बातचीत भी की थी। शुक्रवार सुबह से वह घर से बाहर नहीं निकली। महिला का फोन पुलिस को नहीं मिला है, जिसे ट्रेस किया जा रहा है।

एक साल से अकेली रहती थी नंदी, बेटा जेल में है
नंदी के पति उमेद सिंह की करीब 16 साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी तीन बेटियां रानी, सुनीता और ममता और बेटा नीरज हैं। दामाद रोहित के मुताबिक नंदी की तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। करीब एक साल पहले शहर में हुए नीरज गैड़ा हत्याकांड मामले में बेटा नीरज जेल में है। तब से नंदी घर में अकेली रह रही थी।

मामले में गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है। कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। महिला का फोन ट्रेस करने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। एसओजी व पुलिस की चार टीमों के साथ-साथ सर्विलांस टीम भी मुस्तैद कर दी गई है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल।