उत्तराखण्डनवीनतम

आज नहीं चलेगा हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर, एसपी का लेटर निकला फर्जी

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार उत्तरकाशी जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के रिजॉर्ट पर आज बुलडोजर नहीं चलेगा। गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क मोरी के अधिकारियों ने साफ किया है कि बुलडोजर चलाने की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इसके लिए पहले हाकम सिंह के नाम नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह को आज रात तक वन विभाग वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत नोटिस जारी करेगा।
गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया है कि जांच में हाकम सिंह की संपत्ति वन विभाग की भूमि पर पाई गई है। इसमें सेब के बाग और रिसोर्ट शामिल है। विभाग की ओर से इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे आज सुबह सांकरी जा रहे हैं और लीगल नोटिस जारी करने के बाद तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आगामी मंगलवार तक संभवत अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे। बता दें कि मीडिया में खबर चल रही थी कि हाकम सिंह की संपत्ति पर आज बुलडोजर चलेगा। एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के एक फर्जी लेटर का हवाला दिया गया था। जिसमें हाकम के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की बात लिखी गई है। एक मीडिया रिपोटर्स के अनुसार एसपी ने बताया है कि उनकी ओर से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं हुआ है।

Ad