उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड आबकारी विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बदले, देखें तबादला सूची

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत के जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय को भेजा गया पौड़ी, चम्पावत की जिम्मेदारी राजेंद्र लाल को मिली

Ad Ad

देहरादून। उत्तराखंड आबकारी विभाग में एक बार फिर से अफसरों के तबादले हुये हैं। विभाग में अधिकारियों के फेरबदल की सूची में एक बार फिर राजीव चौहान का नाम शामिल हुआ है। इसके अलावा कुल 12 अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई है। शासन में प्रमुख सचिव आबकारी एल फ़ैनई ने 12 आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड शासन ने जो तबादला सूची जारी की है उसमें संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल को संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के अलावा नैनीताल हाईकोर्ट में विभाग की तरफ से पैरवी की सभी जिम्मेदारियां दी गई हैं। उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनिकिया को अब अपर आबकारी आयुक्त उधम सिंह नगर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडे को चम्पावत से हटाते हुए पौड़ी गढ़वाल का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। दुर्गेश्वर त्रिपाठी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल से हटाते हुए चमोली का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। कुंवर पाल सिंह को जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल से हटाते हुए देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजीव सिंह चौहान को जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर से हटाते हुए सहायक आबकारी आयुक्त, देहरादून आबकारी आयुक्त के कार्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। नाथूराम जोशी को जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है। हरीश जोशी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। कैलाश चंद्र बिंजोला से देहरादून जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी वापस लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। प्रमोद मैथानी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह राजेंद्र लाल को जिला आबकारी अधिकारी चम्पावत बनाया गया है। ताराचंद पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad