चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के पास बस पलटी, कई यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। शुक्रवार की शाम को टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया से के पास एक निजी बस यूके04पीए/ 2380 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। बस चालक के अनुसार बस में करीब 25 लोग सवार थे, जो सभी Reliance Nippon Life Insurance कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

चालक गोपाल सिंह ने बताया कि बस हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी। बस्तिया के पास मोड़ पर अचानक वाहन का पिछला हिस्सा सड़क से नीचे उतरा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस, पुलिस की 112 सेवा और आसपास मौजूद निजी वाहनों की मदद से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया।


घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से शशांक पांडेय मौके पर पहुंचे तथा घायलों का हालचाल जाना। अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि लगभग 18 यात्री घायल हुए थे, जिनमें से 5 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घायलों का उपचार करने वाले मेडिकल स्टाफ में सीएमएस डॉ.घनश्याम तिवारी, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. जितेंद्र जोशी, डॉ. ज्ञानेश्वर यादव, डॉ. नौनिहाल सिंह, फार्मेसिस्ट जेएस कुंवर, महेश भट्ट, कर्मवीर सिंह, जीवन, विजयलक्ष्मी, धर्मवीर सिंह सहित आदि शामिल रहे।

रेफर हुए घायल …

— नसरीन पुत्री अख्तर 48 निवासी हल्द्वानी
— मोनिका पुत्री मोहन सिंह (24) निवासी हल्द्वानी
— विमल नारायण पुत्र गणेश नारायण (33) निवासी हरिद्वार
— रिया पुत्री धीरेन्द्र पन्त (22)निवासी हरिद्वार
— तन्वी ठाकुर पुत्री वीरेंद्र ठाकुर (19) निवासी मुरादाबाद

अन्य यात्रियों का विवरण …

— आशा पुत्री कुंवर सिंह (26) निवासी देहरादून
— आजम (38) निवासी रुड़की
— नवीन राणा पुत्री कुंवर सिंह निवासी देहरादून
— काजल पुत्री विनोद नेगी (23) निवासी कोटद्वार
— पवन जीना पुत्र देवेंद्र सिंह जीना (28) निवासी अल्मोड़ा
— चंदन बिष्ट पुत्र राजेंद्र बिष्ट (23) निवासी हल्द्वानी
— तनुजा मर्तोलिया पुत्री लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया (26) निवासी थल
— ऊषा पुत्री मोहन सिंह (28) निवासी थल
— मोहित सिंह भंडारी पुत्र दिवान सिंह (30) निवासी बिंदुखत्ता
— दिया पांगती पुत्री मनदीप सिंह (21) निवासी मुनस्यारी
— रश्मि गौतम पुत्री ऋषिपाल गौतम (30) निवासी हरिद्वार
— अंजलि पांडे पुत्री राकेश पांडे (22) निवासी हरिद्वार
— सना खान पुत्री फुरकान (24) निवासी बरेली
— दीपाली पाठक पुत्री राजीव पाठक (28) निवासी बरेली
— प्रीति पटेल पुत्री श्याम मूर्ति लाल (26) निवासी बरेली
— सोनी पुत्री जमाल (28) निवासी बरेली
— राखी पुत्री जय सिंह (26) निवासी रुद्रपुर
— अनन्त शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा (24) निवासी हरिद्वार
— मोनू परवीन (26)
— अमीषा पुत्री रणवीर सिंह (21) निवासी कोटद्वार