जनपद चम्पावत

उप चुनाव : आज शाम पांच बजे से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। चम्पावत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उप निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए चम्पावत विधानसभा क्षेत्र तथा चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की सीमा से लगी हुई 8 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व दिनांक 29 मई 2022 की शाम 5:00 बजे से मतदान समाप्ति तक 31 मई 2022 की शाम 5:00 बजे तक तथा दिनांक 3 जून को पूर्ण दिवस चम्पावत विधानसभा क्षेत्र तथा चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के सीमा से लगे 8 किलोमीटर क्षेत्र पड़ने वाली देसी, विदेशी मदिरा की थोक/ फुटकर दुकान, बार अनुज्ञापन सैन्य केंटीन अनुज्ञापनों आदि पूर्णतः बन्द रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त तिथि पर मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।