उप चुनाव # टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया बनाए गए आरओ
चम्पावत। जिला प्रशासन ने उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आचार संहिता लागू होने के साथ ही उप चुनाव के लिए आरओ और एआरओ की तैनाती कर दी गई है। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को आरओ बनाया गया है। जबकि चम्पावत की तहसीलदार और बीडीओ को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चम्पावत विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को आरओ बनाया गया है। इसके अलावा चम्पावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल और बीडीओ केके पांडेय को एआरओ बनाया गया है।
