उप चुनाव # सीएम धामी आज प्रचार को पहुंचेंगे तामली, एक माह के भीतर होगा सीमांत का दूसरा दौरा


चम्पावत। उप चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्यााशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज रविवार को सीमांत तल्लादेश तामली पहुंच कर प्रचार करेंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। विधानसभा उपचुनाव के कारण सीएम धामी का यह एक माह में सीमांत का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ 21 अप्रैल को सीमांत क्षेत्र में स्थित गुरु गोरखनाथ धाम में पूजा करने पहुंचे थे। सीएम की अगवानी की तैयारी के लिए चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने शनिवार को तामली का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपेड और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मोहन सिंह अधिकारी, मुकेश महराना, शैलेश जोशी, मनोज जोशी, कमल रावत, गणेश जोशी, बचकोट पुष्कर सिंह, अमर सिंह, बूथ अध्यक्ष जगत सिंह, देवेंद्र जोशी आदि रहे।

तीन घंटे तक सीमांत तामली में रहेंगे सीएम धामी
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को करीब तीन घंटे तक सीमांत तामली के ग्रामीणों के बीच रहेंगे। वह पौने दो बजे पंतनगर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे और सवा दो बजे तामली हेलीपैड में पहुंचेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र में जनसंपर्क कर सवा पांच बजे हेलिकॉप्टर से चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ सर्किट हाउस चम्पावत में रात्रि विश्राम करेंगे। वह 16 मई को सुबह 10 बजे चम्पावत सर्किट हाउस से लमगड़ा अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
तल्लादेश के विकास की राह में चुनौतियों का अंबार
चम्पावत। सीएम के चम्पावत से उप चुनाव लड़ने के चलते सीमांत क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याओं के समाधान की आस लगाए बैठे हैं। इस क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लंबी कवायद करनी होगी। क्षेत्र के लोगों का कहना हे कि मोबाइल नेटवर्किंग से लेकर सेहत, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, पेयजल, नए संपर्क मार्गों के विस्तार की जरूरत है। रविवार को चुनावी कार्यक्रम के दौरान तल्लादेश के तामली आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी इनमें से कई समस्याएं उठाएंगे।
सीएम के सम्मुख तल्लादेश क्षेत्र के लोग उठाएंगे ये मांगें
- तामली के लिए लोहावती या काली नदी से लिफ्ट पेयजल योजना बने।
- जीआईसी में प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के खाली पदों को भरें।
- जूनियर कन्या हाईस्कूल और राजकीय डिग्री कॉलेज खोला जाए।
- मोबाइल नेटवर्किंग में सुधार हो।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार।
- तामली से रुपालीगाड़ और तामली से गढ़ मुक्तेश्वर, तामली से रायल, तामली से उरी, मंच-सौराई, चतुरकोट-रुइया कफल्टा सड़क का निर्माण।
- तामली तक रोडवेज बस सेवा का संचालन।
