जनपद चम्पावत

लोहाघाट में चला सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, सात व्यापारियों का किया 2500 रुपये का चालान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद एवं उपयोग में लगे प्रतिबंध के अनुपालन में जनपद स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, ईओ नगर पालिका/पंचायत को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को नगर पालिका लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा प्लास्टिक, पॉलिथीन उन्मूलन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर 7 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का 2500 रुपये का चालान करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। टीम द्वारा सभी दुकान स्वामियों को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने का शत प्रतिशत पालन करें। छापेमारी टीम में तहसीलदार, ईओ नगर पालिका लोहाघाट आदि शामिल रहे।

Ad