जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर कैंटर का ब्रेक हुआ फेल, बड़ा हादसा टला

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर चल्थी और सिन्याड़ी के पास एक कैंटर का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर वाहन को क्रश बैरियर से टकराकर रोका। हादसे में कैंटर चालक और कैंटर सवार एक सैनिक चोटिल हो गया।

Ad

जानकारी के अनुसार बुधवार को सेना की कैंटीन का सामान लेकर कैंटर देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहा था। वाहन में सेना का जवान रविंद्र राय और चालक दीपक कुमार थे। हाईवे पर कैंटर के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को क्रश बैरियर से टकराकर किसी तरह रोका, लेकिन वाहन में सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर चल्थी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। इधर अन्य हादसे में खटीमा हाईवे पर बिचई के पास कार की टक्कर से जोड़ मेले से लौट रहे बाइक सवार पहाड़ी काॅलोनी सितारगंज निवासी सर्वेश और कुलवेंद्र घायल हो गए। दोनों घायलों काे उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।

Ad