नैनीतालहादसा

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची चार लोगों की जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड में तेज रफ्तार कैंटर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जिला खाद्य अधिकारी, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक समेत चार की जान बाल बाल बची।

हादसा ज्योलिकोट के समीप हुआ। कार में जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित अन्य दो अन्य लोग सवार थे। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंटर का चालक नशे में था, जिसने गलत साइड में भारी वाहन चलाते हुए कार को क्षतिग्रस्त किया है। खाद सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा की तहरीर पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad