टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में कोतवाली के पास खड़ा कैंटर बना आग का गोला, आसपास के लोगों व पुलिस में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर में कोतवाली मार्ग पर कोतवाली के समीप ही सड़क किनारे खड़े कैंटर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते-देखते ही वाहन का केबिन आदि जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि चालक वाहन खड़ा कर खाना खाने गया था। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब पौने दस बजे बजे कोतवाली के समीप सड़क किनारे खड़े कैंटर यूके 05सीए/1052 अचानक धू.धूकर जलने लगा। इससे आसपास के साथ ही कोतवाली परिसर में भी खलबली मच गई। आग को काबू करने तक केबिन आदि को खासा नुकसान हो चुका था। बताया गया है कि वाहन चालक गुरना निवासी हरीश सिंह मेहता पिथौरागढ़ की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैंटर को रात में कोतवाली के पास खड़ा कर साथी के कमरे में खाना खाने गया था। चालक ने बताया कि वह पिथौरागढ़ सीमेंट उतारकर रात में लौटा था। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि थाने के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में सोमवार रात करीब दस बजे एकाएक आग लग गई। ट्रक में कोई सामान नहीं था और ट्रक बाहर से लॉक किया गया था। चालक हरीश ट्रक को खड़ा कर नायकगोठ में अपने दोस्त हरीश मेहता के घर खाना खाने गया था। अग्रिशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया। अलबत्ता आसपास आग लने से बचा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक पिथौरागढ़ के सरन ट्रांसपोर्ट का है।