चम्पावत : एनएच पर बस से भिड़ी कार, कार सवार हुए चोटिल
चम्पावत। चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत के मादली में एक कार ने रोडवेज की एक बस को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार पुलिस में तैनात कर्मी थे। इन कर्मियों के नशे में होने का अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन अभी तक मेडिकल न होने से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब दो बजे ऋषिकेश जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस से विपरीत दिशा से आ रही एक कार भिड़ गई। टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना से कुछ देर के लिए यात्री सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बचा। कार में सवार तीनों लोग पुलिस कर्मी बताए गए हैं। साथ ही उनके नशे में होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंच पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।


