हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

रुद्रपुर। काशीपुर हाईवे में खड़े ट्रक में कार घुसने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे में उसकी मां और मामा घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


महेशपुरा काशीपुर निवासी शिक्षक योगेश कुमार की पत्नी पूनम करीब एक हफ्ते पहले बेटी नव्या (03) के साथ सुनगढ़ी (पीलीभीत) स्थित अपने मायके गई थी। शनिवार सुबह वह अपने भाई अमित के साथ मायके से काशीपुर जा रही थी। अमित कार चला रहा था। बगल में भांजी नव्या थी। पूनम पीछे की सीट पर बैठी थी। काशीपुर हाईवे में धौलपुर के नजदीक कार हाईवे पर खड़े में जा घुसी। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान नव्या की मौत हो गई। वाहन चालक अमित बरेली के एक बैंक में मैनेजर है। उसकी बहन की सिर्फ एक बेटी थी। बेटी की मौत से पूनम के मायके और ससुराल में मातम छा गया। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
सोमवार को होना था बेटी का स्कूल में दाखिला
रुद्रपुर। काशीपुर निवासी योगेश का विवाह 15 वर्ष पहले पूनम के साथ हुआ था। तीन वर्ष पहले उनकी बेटी हुई थी। इससे घर में सभी लोग उसे बहुत लाड़ प्यार से रखते थे। सोमवार को बच्ची का स्कूल में दाखिला कराने के लिए पूनम शनिवार को काशीपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।
