टनकपुर में खैर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वन विभाग ने आठ को नामजद किया
टनकपुर। पिछले दिनों आरक्षित वन क्षेत्र ब्रह्मदेव से अवैध रूप से नौ खैर के पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने वन विभाग की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मालूम हो कि पिछले दिनों अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने का मामला सामने आया था। पेड़ों को काट कर गायब भी कर दिया गया था। वन विभाग तब से पेड़ काटने वाले तस्करों की तलाश में जुट गया था। काफी जांच पड़ताल के बाद वन विभाग को तस्करों के बारे में जानकारी मिल गई। इसके बाद आज वन विभाग के बीट अधिकारी मनोहर सिंह फर्त्याल ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर देकर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीट अधिकारी मनोहर सिंह फर्त्याल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पवन भट्ट पुत्र गौरीदत्त भट्, गणेश सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्र जवाहर सिंह, सुन्दर सिंह महर पुत्र मोहन सिंह, मान सिह महर पुत्र हयात सिह महर निवासीगण ग्राम उचौलीगोठ, अय्यूब पुत्र युसूफ निवासी न्यूरिया घोर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, मकदूम पुत्र पप्पू कुरेशी निवासी इस्लाम नगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, जिशान पुत्र नामालूम निवासी अमरिया मझौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि वन उप निरीक्षक मनोहर सिंह फर्त्याल की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ धारा 379 व 26 वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई है।