जनपद चम्पावत

चम्पावत # चिकित्सकों की शिकायत पर महिला लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आयुर्वेदिक विभाग के चार चिकित्सकों की ओर से भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और वित्तीय अनियमितता के आरोप के मामले में पुलिस की ओर से विभागीय लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में डाक्टरों की ओर से रविवार को डीएम को एक पत्र सौंपने के साथ ही कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जानकारी के अनुसार डॉ. मोहम्मद शाहिद, डॉ. सरोज मिश्रा, डॉ. रवींद्र साह और डॉ. अनुज अग्रवाल ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पर उपनल कर्मियों की प्रताड़ना करने से लेकर स्थायी कर्मियों की एसीआर खराब करने की धमकी से लेकर छापेमारी के नाम पर धमकाने और धन उगाही करने का आरोप लगाया था। पुलिस को दी गई तहरीर में डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय के कुछ कर्मियों ने उनसे ऑडिट कराने के लिए तीन हजार-तीन हजार रुपये की मांग की। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया है कि डाक्टरों की तहरीर पर कोतवाली में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय की लिपिक गायत्री बिष्ट के खिलाफ 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सीओ अशोक कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है।