वायरल वीडियो का मामला: सड़क निर्माण के लिए खरीदी हुई निकली खनन सामग्री, रॉयल्टी भुगतान के रवन्ने भी दिखाए
टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोशल मीडिया में प्रसारित खबर का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया को शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके के निरीक्षण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राजस्व टीम टनकपुर द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण स्थल पर 13 घन मीटर खनिज सामग्री पाई गई। टीम को स्थल पर निरीक्षण के दौरान गणेश महर प्रधान प्रतिनिधि उचौलीगोठ ने राजस्व टीम को बताया कि खनन सामग्री उन्हीं की है और सड़क निर्माण के लिए खरीदी गई है। जिसकी रॉयल्टी सरकार को चुकाई गई है। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी टनकपुर ने बताया कि गणेश महर के द्वारा साक्ष्य स्वरूप 127 घन मीटर खनिज सामग्री की रॉयल्टी भुगतान के रवन्ने प्रस्तुत किए।