टनकपुर

टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप में केंद्रीय कार्यशाला की कवायद शुरु हुई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर स्थित रोडवेज के वर्कशॉप में केंद्रीय कार्यशाला खोले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। परिवहन सचिव ने रोडवेज वर्कशॉप का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से कार्यशाला को लेकर चर्चा की। परिवहन निगम के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बीते सोमवार को टनकपुर बस स्टेशन और रोडवेज कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्कशॉप और रोडवेज के निरीक्षण के दौरान कहा कि नई तकनीक से कार्यशाला को विकसित किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा रोडवेज कार्यशाला को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। आरएम पवन मेहरा ने बताया कि सचिव ने कैसे वर्कशॉप में उत्पादकता को बढ़ाया जाए इस संबंध में सचिव ने आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। बीते दिन सीएम धामी ने गांधी मैदान में जनसभा के दौरान रोडवेज को कार्यशाला बनाने की घोषणा की थी।

Ad