पूर्णागिरि धाम में हुआ छड़ी यात्रा का स्वागत, आज गोल्ज्यू व हिंग्लादेवी मंदिर पहुंचेगी
टनकपुर। हरिद्वार के जूना अखाड़ा से नौ अक्तूबर से शुरू यात्रा मंगलवार को यहां पूर्णागिरि धाम पहुंची। जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में नौ अक्तूबर से शुरू इस छड़ी यात्रा का उद्देश्य पलायन रोकने के लिए प्रदेश भर में भ्रमण कर सकारात्मक संदेश देना है। यात्रा में शामिल संतों ने मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन किए। बाद में पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने संतों का स्वागत किया। यह यात्रा बुधवार को चम्पावत के गोलज्यू मंदिर और हिंग्लादेवी दरबार पहुंचेगी। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी, कार्यालय प्रभारी लालमणि तिवारी, राजेंद्र तिवारी, प्रेम तिवारी, रोहित मिश्रा, ठुलीगाड़ पुलिस चौकी प्रभारी दिलावर सिंह भंडारी मौजूद थे। यात्रा दल में महंत विश्वंभर भारती, पूरन भारती, रिद्धेश्वर गिरी, गोपाल रावत शामिल हैं।