जनपद चम्पावतनवीनतम

चल्थी के नए पुल ने पास किया 340 टन वजन का लोड टेस्ट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी में लधिया नदी पर बनाए नए पुल ने भार परीक्षण (लोड टेस्ट) पास कर लिया है। रविवार से शुरू कर 48 घंटे तक वजन का परीक्षण किया गया। एनएच खंड के सहायक अभियंता एनसी पांडे का कहना है कि कुल 340 टन वजन के साथ इन ट्रकों को 48 घंटे तक पुल की क्षमता को मापने के लिए खड़ा किया गया था।

परीक्षण सफल रहने के बाद लधिया नदी पर बने 165 मीटर लंबे और 14.90 मीटर चौड़े इस पुल के दोनों सिरों में समतलीकरण और सुरक्षा के जरूरी काम के बाद वाहनों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इस काम को एक सप्ताह के भीतर पूरा कराने की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल एनएच पर टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच सफर सात दशक पुराने चल्थी पुल से होता है।